Death to Poisonous Liquor: Jam of death...! 14 die a painful death due to poisonous liquor... mourning in the village... poison dealers out of the reach of law... watch the video hereDeath to Poisonous Liquor
Spread the love

गुवाहाटी, 13 मई। Death to Poisonous Liquor : पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना सोमवार रात हुई, जब भंगाली, मराड़ी कलां और धरीएवाल गांवों में लोग अवैध शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस जहरीली शराब में 50 लीटर मेथनॉल मिलाया गया था, जिसे 120 लीटर अवैध शराब में मिलाकर बेचा गया।

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि यह जहरीली शराब अवैध रूप से तैयार की गई थी और इसके सेवन से कई लोगों की जान चली गई।

इस घटना ने राज्य में अवैध शराब के कारोबार और उससे जुड़े संगठित अपराध की गंभीरता को उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अवैध शराब के सेवन से बचने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शोक में तीन गांव

मजीठा हलके के ग्रामीणों ने बताया कि जब घटना का पता चला तो गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाया गया, ताकि जिन लोगों ने पिछले दिन शराब पी थी और अगर उनकी तबीयत खराब है तो उन्हें इलाज के लिए भेजा जाए। खबर के मुताबिक, थारयेवाल, मरारी और भंगाली गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि जिनकी हालत गंभीर है, वे मुहं से कुछ बोल भी नहीं सकते।