गुरुग्राम, 21 अप्रैल। Death Video : हरियाणा के गुरुग्राम में एक दीवार के गिरने से बड़ा हादसा हादसा हो गया। दीवार में 2 बच्चों समेत 6 लोग नीचे दब गए. आनन-फानन में दबे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दीवार के नीचे दबे लोगों में एक बच्ची समेत 4 की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। पूरे हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार के पास कुछ लोग चाय की टपरी पर बैठे थे, तभी अचानक से दीवार गिर गई। इससे पहले कि कोई समझ पाता वहां मौजूद कुछ बुजुर्ग और 2 बच्चियां दीवार के नीचे दब गई। हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी को बाहर निकाला गया। वहीं प्रशासन को भी इस हादसे की सूचना दी गई।
एक बच्ची समेत 4 की मौत
दीवार गिरने के दौरान वहां पर 4 बुजुर्ग और दो बच्चियां मौजूद थीं। यह सभी 6 लोग दीवार के नीचे दब गए। सभी को मलबे में से निकाल कर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने एक बच्ची खुशबू समेत 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक अन्य बुजुर्ग का इलाज भी किया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहले मौके पर पहुंचे और सभी को वहां से निकाला गया। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दीवार गिरने के पीछे के कारणों को खंगाला जा रहा है। श्मशान घाट में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है जिसमें यह पूरा वाकया दर्ज हो गया।