Deepak Badge: PCC Chief's big statement on PM Modi's Bastar visit...! We are from BJP...? listen to the videoDeepak Badge
Spread the love

रायपुर, 08 अप्रैल। Deepak Badge : प्रधानमंत्री मोदी के आज छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा हैं कि, पीएम मोदी आज झूठ बोलने आ रहे हैं। वैसे ही आज छत्तीसगढ़ में मौसम खराब है साथ ही बस्तर में आज जुमले की बारिश आज सुबह से ही रही है। इसके अलावा पीसी सीदीपक बैज ने बीजेपी पार्टी के लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन के दिए गए बयान और उनके द्वार किए गए सवाल पर भी इस दौरान पलटवार किया है।

पीएम मोदी के प्रदेश बस्तर दौरे को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा है कि बस्तर की जनता प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पार्टी को विशेष रूप से अच्छे से समझ गई है। बस्तर की जनता से विधानसभा चुनाव पर झूठ बोलकर चले गए हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में आज वैसे भी मौसम पहले से खराब है। ऐसे में आज बस्तर में जुमले की बारिश होने वाली है। छत्तीसगढ़ में इस बार हम बीजेपी से भी अधिक सीट (Deepak Badge) जीतेंगे।

You missed