DEEPAK BAIJ: Two-time MLA...married-father of children...he has a child...? Listen to MP Saroj Pandey and CM Bhupesh Baghel back to back.DEEPAK BAIJ
Spread the love

रायपुर, 01 सितंबर। DEEPAK BAIJ : राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह डाला। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी ली। उन्होंने तंज कसते कहा कि दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं। सरोज पांडेय की तो अभी शादी भी नहीं हुई।

दरअसल, सांसद सरोज पाण्डेय ने दो दिन पहले शहर के एक निजी होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था। उन्होंने कहा कि “सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे से मारपीट की उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी अधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।”

अब पलटवार करने की बारी कांग्रेस की थी तो सीएम भूपेश बघेल ने ऐसा जवाब दिया कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौव्ही गए हुए थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि सरोज पांडेय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे।

उन्होंने सांसद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उनको बच्चा कह रही हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।” सीएम के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके (DEEPAK BAIJ) लगाए।

You missed