Delhi Election Results: Hour of decision...! Counting of votes begins in Delhi... Kejriwal, Sisodia and Atishi all three behind in initial trends... BJP takes lead on 5 seatsDelhi Election Results
Spread the love

नई दिल्ली, 08 फरवरी। Delhi Election Results : दिल्ली में सरकार का फैसला आज हो जाएगा। चुनाव में अब नतीजे का वक्त आ गया है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। काउंटिंग 11 जिलों के 19 केंद्रों पर होने जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात है। राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए। और इस दौरान कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े।

हर किसी की नजर इस पर है कि क्या अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी अपना 27 साल का सत्ता का सूखा खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं।

दिल्ली में शुरुआती रुझानों में केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी तीनों पीछे, बीजेपी ने 5 सीटों पर बनाई बढ़त।