नई दिल्ली, 05 फ़रवरी। Delhi Exit Polls : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ। इसके बाद अब एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। MATRIZE के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इसमें बीजेपी को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। इन आंकड़ों के मुताबिक, आप को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को भी एक सीट मिलती दिख रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद आए एग्जिट पोल्स ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। अब तक आए अधिकांश एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि 26 साल के लंबे अंतराल के बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी दिल्ली में 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती हैं।
पोल डायरी के एग्जिट पोल
पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बदलाव होता दिख रहा है और बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। इस पोल के मुताबिक, आप 18-25 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि बीजेपी को 42-50 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल
पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आप को 25-29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 40-44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है।
P-Marq के एग्जिट पोल के मुताबिक, आप को दिल्ली में 21-31 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 39-49 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का खाता खुल सकता है।
जानें अन्य एग्जिट पोल का हाल
जेवीसी पोल के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39-45 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप को 22-31 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है।
वहीं, पी-मार्क के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को 39-49 सीट मिलती दिख रही है, जबकि आप को 21-31 सीटें मिलती दिख रही हैं।
दिल्ली की इन सीटों पर सबकी नजर
दिल्ली चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजे पर हर किसी की नजर है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे प्रमुख नेता दौड़ में हैं। नई दिल्ली सीट सबसे हाई-प्रोफाइल है। यहां AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है।
पटपड़गंज सीट पर AAP से अवध ओझा, बीजेपी से रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल चौधरी के बीच टक्कर है। उत्तर पश्चिमी इलाके की रोहिणी सीट पर AAP से प्रदीप और बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है।
कालकाजी सीट पर दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी, बीजेपी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। जंगपुरा सीट से AAP से मनीष सिसोदिया, बीजेपी से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से फरहाद सूरी मैदान में हैं।
क्या हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है। दरअसल, एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं।
चाणक्य स्ट्रैटेजीज एग्जिट पोल के नतीजे:
बीजेपी: 39-44
आप: 25-28
कांग्रेस: 2-3
पी-मार्क एग्जिट पोल
आप: 21-31
बीजेपी: 39-49
कांग्रेस: 0-1
जेवीसी एग्जिट पोल के नतीजे:
बीजेपी: 39-45
आप: 22-31
कांग्रेस: 0-2
पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल के नतीजे
आप: 25-29
बीजेपी:40-44
कांग्रेस: 0-2
मैट्रिज एग्जिट पोल के नतीजे
-बीजेपी: 35-40
-आप: 32-37
-कांग्रेस: 0-1
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के नतीजे
बीजेपी: 51-60
आप: 10-19
कांग्रेस: 0