Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके…! झज्जर रहा एपिक सेंटर…लोगों में दहशत

Spread the love

नई दिल्ली, 10 जुलाई। Delhi-NCR : आज सुबह दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था। भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे अपने घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए।

प्रभावित क्षेत्र

भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, जींद समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में महसूस किए गए। चूंकि दिल्ली-NCR सिस्मिक जोन 4 में आता है, जो भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में यहां समय-समय पर इस तरह की हलचल देखी जाती रही है।

भूकंप का कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, यह भूकंप इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स की टकराहट का नतीजा है। इसी तरह की प्लेट टेक्टोनिक गतिविधियों के कारण हाल के वर्षों में दिल्ली-NCR में कई बार 4.0 से अधिक तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए हैं।

NDRF की ओर से जारी दिशा-निर्देश

राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) ने लोगों की सुरक्षा के लिए भूकंप से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें तीन चरणों में बांटा गया है, भूकंप से पहले घरों और दफ्तरों में आपातकालीन किट तैयार रखें। मजबूत और सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करें जहां भूकंप के दौरान शरण ली जा सके। परिवार के सभी सदस्यों को आपातकालीन योजना की जानकारी दें।

भूकंप के दौरान

  • शांत रहें और घबराएं नहीं।
  • किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे शरण लें (Drop, Cover, Hold)।
  • लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
  • खिड़कियों और कांच से दूर रहें।

भूकंप के बाद

  • खुद को और दूसरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं।
  • दीवारों में दरार, गैस लीक आदि की जांच करें।
  • अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी लें।
अभी तक कोई जानमाल की हानि की खबर नहीं

फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं आई है, लेकिन प्रशासन सतर्क है। राहत और बचाव टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-NCR जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिकों को भूकंप के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए और बचाव के उपायों की जानकारी रखनी चाहिए।