Spread the love

बाड़मेर, 2 फ़रवरी| Demand From IAS Teena Dabi : राजस्थान के बाड़मेर में यूपीएससी टॉपर और जिलाधिकारी टीना डाबी उस समय हैरान रह गईं जब जन सुनवाई में एक एक ग्रामीण ने उनके सामने हेलीकॉप्टर की डिमांड कर दी है।

दरअसल, कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान एक फरियादी ने उसके घर के लिए आने-जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण प्रशासन से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था किए जाने की मांग की। व्यक्ति की लिखित शिकायत और मांग से वहां मौजूद कलेक्टर टीना डाबी और अन्य अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए हालांकि अधिकारियों ने उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

घर जाने का रास्ता बंद होने से परेशान है मांगीलाल

जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल ने कहा कि खेत में बने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं, जिस कारण आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचा है। बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने मंगलवार रात अटल सेवा केन्द्र चौपाल में बैठक कर लोगों की समस्याएं (Demand From IAS Teena Dabi)सुनीं। इस दौरान मांगीलाल की हेलीकॉप्टर की मांग सुनकर टीना डाबी पहले तो एक पल के लिए चौंक गईं। फिर उन्होंने शख्स की समस्या को समझा।

SDM को दिए कार्रवाई के निर्देश

डाबी ने मामले के संबंध में तत्काल SDM को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने का निर्देश (Demand From IAS Teena Dabi)दिया।

घर से निकलने वाले रास्ते पर कर दी खेती

एसडीएम बद्रीनारायण ने बताया कि लोगों ने कच्ची सड़क पर खेती कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर अतिक्रमण का आरोप है वह सरकारी अध्यापक (Demand From IAS Teena Dabi)है। बद्रीनारायण ने बताया कि प्रशासन ने पहले भी इस रास्ते से अतिक्रमण हटाया था लेकिन बाद में वहां फिर से खेती शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया चूंकि अतिक्रमण दूसरी बार किया गया है इसलिए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।