Spread the love

बेतिया, 23 जनवरी। DEO House Raid : बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर गुरुवार को विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई। विजिलेंस टीम ने DEO के ठिकाने से बड़ी तादात में कैश बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी के आवास से 1 करोड़ 87 लाख 23 हजार 625 रुपये बरामद हुए हैं। इतनी नकदी देखकर विजिलेंस अफसरों की आंखें चौंधिया गईं। कैश गिनने में विजिलेंस टीम के अधिकारियों को 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। इस काम के लिए नोट गिनने की मशीनें भी मंगानी पड़ीं।

डेक्स-बेंच खरीद मामले में घोटाला

बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग 3 वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं। कहा जा रहा कि डेक्स-बेंच खरीद मामले में DEO ने काफी घोटाला किया था। इसके अलावा वह शिक्षकों का काफी शोषण कर रहे थे। जिसकी शिकायत विजलेंस विभाग में की गई थी।

उनके मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार के घर में छापा पड़ा है। उनके घर से भारी मात्रा नकदी बरामद होने पर विजिलेंस टीम के अधिकारी डीईओ रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रहे हैं।

रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर रेड

जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम ने एक साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर रेड मारी है। इसी कड़ी में समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित उनके ससुराल ठाकुर सदन में उनकी सास निर्मला शर्मा के आवास पर सुबह से विजिलेंस की टीम छापेमारी चल रही है। प्रवीण समस्तीपुर जिले में भी पदस्थापित रह चुके हैं। उनकी सास बहादुरपुर मिडिल स्कूल से एचएम के पद से सेवानिवृत हो चुकी है। वहीं उनकी पत्नी सुषमा कुमारी शहर के काशीपुर स्थित तिरहुत अकैडमी में कार्यरत थीं। फिलहाल उनकी पत्नी दरभंगा में निजी स्कूल का (DEO House Raid) संचालन कर रही हैं। उनके बिजनेस की जांच भी चल रही है।