Spread the love

बिलासपुर, 18 दिसम्बर| DEO Suspended Lady Teacher : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका सुशीला काठले को निलंबित कर दिया है| बीते दिनों तखतपुर ब्लॉक स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भुंडा की शिक्षिका सुशीला काठले पर अनुशासनहीनता करने और जवाब मांगने पर प्रधान पाठक से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप लगाए गए थे|

इस मामले में ब्लॉक एजुकेश ऑफिसर ने जांच कर प्रतिवेदन सौंपा (DEO Suspended Lady Teacher)था| जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है|

जानकारी के अनुसार, भुंडा शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक ने सहायक शिक्षिका सुशीला काठले (पात्रे) के खिलाफ अमर्यादित व्यवहार करते हुए धमकाने की शिकायत की थी| इस मामले की जांच में तखतपुर बीईओ ने पाया कि सहायक शिक्षिका एलबी सुशीला काठले (पात्रे) समय पर शाला में उपस्थित नहीं होती (DEO Suspended Lady Teacher)है| इसके अलावा शिक्षिका पर शासकीय अभिलेखों में कांट-छांट करने और प्रधान पाठक को धमकाने का भी आरोप है|

वहीं जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने सहायक शिक्षिका एलबी सुशीला काठले (पात्रे) को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत अनुशासनहीन आचरण और प्रधान (DEO Suspended Lady Teacher) पाठक से अमर्यादिन व्यवहार करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया|