Spread the love

रायपुर, 25 जनवरी। Dept Exam Postponed in CG : छत्तीसगढ़ शासन की ओर से आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा स्थगित की गई है। सोमवार 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक ये परीक्षा होने वाली थी। लेकिन नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव 2025 के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई है। इस संबंध में गृह विभाग विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है।

नई तारीखों का ऐलान चुनाव के बाद किया जा सकता है। परीक्षाएं स्थगित होने के संबंध में गृह विभाग विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है। परीक्षा का आयोजन सोमवार 27 जनवरी, 2025 से सोमवार 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होना था। विभागीय परीक्षा का आयोजन नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के समाप्त होने के पश्चात् किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।