Deputy CM reached Bemetara with his family to attend the last rites of his nephew Tushar... watch the video hereDeputy CM
Spread the love

रायपुर, 05 अगस्त। Deputy CM : डिप्टी सीएम अरुण साव अपने परिवार के साथ बेमेतरा पहुंचे। जहां उनके भतीजे तुषार साहू का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में होगा। डिप्टी सीएम अपने परिवार के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि रविवार की शाम 21 वर्षीय तुषार साव रानीदहरा जलप्रपात में नहाने गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। तुषार का अंतिम संस्कार शहर के पिकारी स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।

रानी दहरा जलप्रपात से बरामद डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार साव रविवार को अपनी स्कोर्पियो वाहन से  6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने गया था। तुषार अपने दोस्तों के साथ करीब 4 बजे वाटरफॉल में नहा रहा था और वह अचानक डूबने लगा और डूबने से उसकी मौत हो गई।

तुषार साव Deputy CM अरुण साव का भांजा है।.वह अपनी स्कोर्पियो वाहन से 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने गया था। तुषार अपने दोस्तों के साथ करीब 4 बजे वाटरफॉल में नहा रहा था और वह अचानक डूबने लगा और डूबने से उसकी मौत हो गई।

You missed