Deputy CM Approved: Urban Administration Department issued order for compassionate appointment...! 353 people will get jobs in these 4 districts including Raipur... See the order issued hereDeputy CM Approved
Spread the love

रायपुर, 19 दिसंबर। Deputy CM Approved : कई वर्षों के बाद अनुकंपा नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ और 353 मामलों को उप मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी। इन लोगों को नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत में भृत्य, सफाईकर्मी, चौकीदार, माली, वाहन चालक, और तृतीय श्रेणी अन्य पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसका आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने जारी किया है।