Deputy CM Diya Kumari: This woman Deputy CM has only Rs 19 crore...! Investment of Rs 15 crore in share marketDeputy CM Diya Kumari
Spread the love

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। Deputy CM Diya Kumari : भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस खत्म करते हुए नए चेहरे को पेश किया है। मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतने वाले भजन लाल शर्मा को राज्य का नया सीएम चुना है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री की रेस में शामिल राजकुमारी दीया कुमारी को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है। दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। आइए जानते हैं Rajasthan Deputy CM के पास क्या-क्या है? 

वसुंधरा राजे का मानी जा रही थीं विकल्प  

जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान में वसुंधरा राजे का विकल्प माना जा रहा था और वे सीएम पद की रेस में आगे बताई जा रही थीं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही भाजापा आलाकमान ने राजस्थान में भी भजन लाल के नाम का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया, जबकि दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया। Diya Kumari ने जयपुर की विद्याधरनगर सीट से चुनाव जीता है। इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था।

19 करोड़ रुपये है डिप्टी सीएम की नेटवर्थ

Myneta.com पर चुनाव आयोग (Deputy CM Diya Kumari) में जमा कराए गए संपत्ति से संबंधित हलफनामे में दीया कुमारी की नेटवर्थ करीब 19 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं इनके नाम पर किसी तरह का कोई लोन या देनदारी नहीं है। हलफनामे के मुताबिक, दीया कुमारी के पास 75,600 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके खातों में 2,90,84,555 रुपये जमा हैं। 

You missed