Deputy CM in Action : अरुण साव ने PWD के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड…दो को शो कॉज नोटिस

Spread the love

रायपुर, 27 फरवरी। Deputy CM in Action : उप मुख्यमंत्री अरुण साव एक्शन मोड में हैं। उन्होंने गुणवत्ताहीन निर्माण पर कार्रवाई करते हुए PWD के दो अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दो को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, उप मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण विभाग मंत्री अरुण साव ने चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमान्य कार्य पर कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता के निलंबन का आदेश जारी किया गया है। वहीं कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस (Deputy CM in Action) जारी किया गया है।

देखिये आदेश की कॉपी-