Deputy Collectors Suspended: Big Breaking...! Deputy collector suspended after commissioner...see order copy hereDeputy Collectors Suspended
Spread the love

रायपुर, 06 मार्च। Deputy Collectors Suspended : करोड़ों के मुआवजा घोटाले में दो दिन में दो डिप्टी कलेक्टरों को सस्पेंड किया गया है। भारत सरकार के भारतमाला परियोजना रायपुर-विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन कारिडोर के बहुचर्चित मुआजवा घोटाले में ये कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को निलंबित कर दिया।

शशिकांत मुआवजा घोटाले के दौरान अभनपुर के तहसीलदार थे। वो अभी कोरबा में पोस्टेड हैं। उन्हें 324 करोड़ के स्कैम का मास्टरमाइंड बताया जाता है। विधानसभा में 324 करोड़ के घोटाले पर बवाल मचने पर सरकार ने तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू को मंगलवार को ही सस्पेंड कर दिया। इसके बाद आज बुधवार को सरकार ने कोरबा में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे पर निलंबन की गाज गिरायी है।