गोंडा, 18 जुलाई। Dibrugarh Express : यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है।
रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410- सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960।