Spread the love

पटना, 28 मार्च| Director Surbhi Raj Hatyakaand : बिहार की राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुरभि हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गर्लफ्रेंड को लेकर अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या उनके पति और दोस्तों ने ही मिलकर की थी।

पति समेत ये पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सुरभि के पति सहित उनकी गर्लफ्रेंड और तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एशिया अस्पताल की महिला स्टाफ, सुरभि राज के पति राकेश रोशन उर्फ चंदन, रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार, अनिल कुमार एवं मसूद आलम शामिल (Director Surbhi Raj Hatyakaand)हैं।

22 मार्च को सुरभि राज को मारी गई थी गोली

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश झा ने बताया कि 22 मार्च (शनिवार) की शाम के वक्त अगम कुआं थाना को सूचना मिली थी कि धनुकी मोड़ स्थित एशिया अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी।

इलाज के दौरान हो गई थी मौत

पुलिस ने कहा कि घायल अवस्था में उन्हें पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई (Director Surbhi Raj Hatyakaand)थी। पुलिस ने सुरभि राज के पिता राजेश सिंह के बयान के आधार पर अगम कुआं थाना में मामला दर्ज कर छानबीन के लिए एक टीम का गठन किया था।

पति की गर्लफ्रेंड का विरोध कर रही थी सुरभि राज

पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने कहा कि इस मामले में कई लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि सुरभि राज के पति राकेश रोशन उर्फ चंदन का अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी से संबंध चल रहा था। इसको लेकर सुरभि राज विरोध कर रही थी।

बताया जा रहा है कि उस दिन सुरभि राज अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगी। तभी इसी क्रम में नाराज पति ने घटना को अंजाम दिया और अपनी ही पत्नी की गोली मार (Director Surbhi Raj Hatyakaand)दी। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।