कासगंज, 20 फरवरी। Dirty Inspector : UP पुलिस की बदनुमा छवि वाला एक वीडियो जनपद कासगंज से सामने आया है। पुलिस लाइन में तैनात एक दारोगा शराब के नशे में धुत होकर महिला के साथ हरकतें करता दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।
वीडियो में एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस दारोगा शराब के नशे में धुत होकर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करता नजर आ रहा है।सड़क पर उसकी टोपी पड़ी हुई है और वह खुलेआम नशे में चूर होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।
जब दारोगा से उसकी हरकतों पर सवाल किया गया तो उसने खुद को बरेली का निवासी बताया और यह तक कह दिया कि उसने फर्जी वर्दी पहनी हुई है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया, “यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। आरोपी एसआई पुलिस लाइन में तैनात था और उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस महकमे की छवि को धूमिल कर रहा है।