पुणे/पिंपरी-चिंचवड़, 29 जून। Dirty Spiritual Gurus : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें खुद को ‘दैवीय शक्ति’ वाला बताने वाला एक ढोंगी बाबा प्रसाद दादा भीमराव तामदार युवाओं के साथ धोखाधड़ी, डिजिटल जासूसी और यौन शोषण जैसे घिनौने अपराधों में गिरफ्तार किया गया है।
जासूसी ऐप से करता था ‘चमत्कार’ का ढोंग
प्रसाद तामदार सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स के जरिए खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता था। लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वह ‘एयरड्रॉयड किड्स’ नामक एक जासूसी ऐप को भक्तों के मोबाइल में चुपके से इंस्टॉल कर देता था। इस ऐप से उसे उनके लोकेशन, चैट, कॉल्स और मोबाइल गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल जाती थी। इसके बाद वह तथाकथित ‘चमत्कारी ज्ञान’ के जरिए भक्तों को आश्चर्यचकित करता और अपने विश्वास में ले आता।
‘जप’ के नाम पर नशीली गोली फिर यौन शोषण
- बाबा अपने ‘आश्रम कैंप’ में भक्तों से कहता कि उन्हें 48 घंटे तक बिना नींद के जप करना है, जिससे उन्हें ‘आध्यात्मिक लाभ’ होगा।
- रात को थकान से चूर भक्तों को वह ‘एसिडिटी से राहत देने’ के बहाने पानी में नशीली गोली मिलाकर देता।
- इसके बाद भक्त बेहोश हो जाते और बाबा उनके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता।
🧑⚖️ कानून की गिरफ्त में बाबा
- बावधन पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
- उस पर आईटी एक्ट, यौन अपराध, धोखाधड़ी, और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
- पुलिस को संदेह है कि तामदार ने सैकड़ों युवाओं को इस प्रकार अपना शिकार बनाया है।
एंड्रॉइड ऐप बना गिरफ़्तारी की वजह
पूरा मामला तब उजागर हुआ जब एक सतर्क पीड़ित ने फोन में एयरड्रॉयड किड्स ऐप की गतिविधियों को भांप लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद डिजिटल फोरेंसिक जांच में कई चौंकाने वाले सबूत सामने आए।
पीड़ित बोले, मगर कैमरे से दूर
कई पीड़ितों ने निजी तौर पर बाबा के अपराधों की पुष्टि की है, लेकिन सामाजिक शर्म और दबाव के चलते वे कैमरे के सामने आने से कतरा रहे हैं। पुलिस ने इन बयानों को केस का हिस्सा बनाया है और अब बाकी पीड़ितों की पहचान और समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है।
यह मामला न केवल अंधविश्वास और डिजिटल अपराध की घातक साजिश को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे कुछ लोग ‘आध्यात्मिकता’ की आड़ में विश्वास का व्यापार करते हुए मानवता के खिलाफ अपराध करते हैं। पुलिस अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस की अपील : यदि किसी ने भी इस ढोंगी बाबा के जाल में फंसकर पीड़ा सही है, तो आकर रिपोर्ट करें, ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके।