हैदराबाद, 29 जून। Dirty Videos Sell : हैदराबाद के अंबरपेट स्थित मल्लिकार्जुन नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपती को मोबाइल एप के ज़रिए अश्लील कंटेंट और लाइव सेक्स एक्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
HD कैमरे से अश्लील वीडियो बनाकर बेचते थे
पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती HD कैमरे की मदद से सेक्स एक्ट के वीडियो शूट कर मोबाइल एप पर अपलोड करते थे।जिसके लिए उन्हे प्रति लाइव वीडियो के लिए ₹2,000 मिलते थे। जबकि रिकॉर्डेड क्लिप्स के लिए अतितिक्त ₹500 चार्ज करते थे। वीडियो में वे अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहनते थे। क्लिप्स खरीदने वालों में अधिकांश युवा थे।
घर से चला रहा था पूरा नेटवर्क
इस पूरे रैकेट की जानकारी ईस्ट जोन टास्क फोर्स को गुप्त सूचना के माध्यम से मिली।
पुलिस ने दंपती के घर पर छापा मारा।
HD कैमरे, मोबाइल फोन, रिकॉर्डिंग उपकरण सहित
कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ज़ब्त किए।
जांच के दायरे में अब वे लोग भी हैं जिन्होंने पैसे देकर अश्लील क्लिप्स खरीदी थीं।
उन्हें नोटिस भेजे गए हैं।
बेटियों की फीस भरने के लिए उठाया कदम
पुलिस पूछताछ में आरोपी दंपती ने दावा किया कि उनके पास बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं थे। पति कैब चालक है और अक्सर बीमार रहता है। उनकी बड़ी बेटी बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ रही है और छोटी बेटी ने इंटर में 470 में से 468 अंक हासिल किए हैं। कपल का कहना है कि ऑटो चलाने से गुजारा मुश्किल था लिहाजा ऑनलाइन अश्लील कंटेंट बनाकर पैसे कमाने का रास्ता अपनाया।
आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि इस दंपती की कमाई, ऑटो (Dirty Videos Sell) से होने वाली आय से कहीं अधिक थी। आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है। साथ ही वीडियो खरीदने वालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। यह मामला इंटरनेट के बढ़ते दुरुपयोग और आर्थिक तंगी के कारण उठाए गए घातक कदमों की एक नज़ीर बनकर सामने आया है।