Discontent: Discontent was seen after the appointment of corporations and boards...! This candidate rejected the post... see hereDiscontent
Spread the love

रायपुर, 02 अप्रैल। Discontent : सरकार के निगम-मंडलों में नियुक्तियों के बाद असंतोष भी खुलकर सामने आ गया है। राज्य केश शिल्पी विकास निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने पद लेने से मना कर दिया है।

श्रीवास भूपेश सरकार के खिलाफ पांच साल काफी मुखर रहे हैं। उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक प्रकरण भी दर्ज हुए। ऐसे उन्हें बेहतर निगम मंडल में दायित्व मिलने की चर्चा थी। मगर उन्हें उपाध्यक्ष का पद दिया गया,जिसे उन्होंने प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं माना है।

श्रीवास ने फेसबुक पर लिखा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं। इसलिए पद स्वीकार नहीं है। संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मै ठीक हूं। उनके करीबी सूत्र बताते हैं कि श्रीवास ने संगठन को पहले ही बता दिया था कि अगर उन्हें कोई उपयुक्त पद नहीं मिलता है, वो स्वीकार नहीं करेंगे।

You missed