Spread the love

जगदलपुर, 31 दिसम्बर| Dispute Over Burial Of Dead Body : ईसाई रीति-रिवाज से मतांतरित महिला बोदाय कश्यप के शव को दफनाने को लेकर विवाद हो गया। मतांतरित समुदाय के लोगों ने रविवार की शाम बड़ेबोदल गांव के सरपंच गंगा कश्यप समेत चार ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मामले में बबलू कश्यप, कोसा कश्यप, बुधरु मंडावी, गणपत नाग व सुकमन नाग को गिरफ्तार किया गया है।

परपा थाना क्षेत्र के बड़ेबोदल गांव में हुई घटना में सरपंच गंगा कश्यप, सैतुराम नाग, डोंडूराम नाग व पुसनाथ नाग गंभीर रूप से घायल है। उन्हें डिमरापाल स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीच-बचाव के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी चोट आई (Dispute Over Burial Of Dead Body)है।

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर सोमवार को मतांतरित समुदाय की ओर से ग्रामीणों के विरुद्ध एफआइआर की मांग की गई है। उनका कहना है कि उन्हें अपने रीति-रिवाज, परंपरा का पालन नहीं करने दिया जा रहा (Dispute Over Burial Of Dead Body)है। सरपंच गंगाराम कश्यप ने बताया कि गांव के कुछ परिवार पिछले कुछ वर्ष में मतांतरित हो गए और चर्च जाने लगे। अब वे गांव के रीति-रिवाज नहीं मानते।