Disputed Marriage : If it is not the wife then how can there be infidelity… then whose wedding video is this…?Disputed Marriage
Spread the love

झांसी, 12 जुलाई। Disputed Marriage : यूपी के झांसी में लेखपाल बनी रिचा सोनी और कारपेंटर नीरज विश्वकर्मा के बीच चल रहा विवाह का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है।

नीरज 12 जुलाई फैमिली कोर्ट पहुंचा लेकिन रिचा हाजिर नहीं हुई। नीरज को उम्मीद है कि रिचा अगली तारीख पर कोर्ट में पेश होगी और उसके सवालों का जवाब देगी। नीरज ने कहा है कि मुलाकात होने पर वह रिचा से पूछेगा कि आखिर उसने उसके साथ ऐसा क्यों किया?

फैमिली कोर्ट पहुंचे नीरज

दरअसल, नीरज का कहना है कि रिचा से उसकी शादी हो चुकी है और लेखपाल बनने के बाद उसने उसे छोड़ दिया है, वहीं रिचा ने नीरज संग शादी होने से ही इनकार कर दिया है। रिचा की मानें तो नीरज जो शादी की फोटो/वीडियो और दस्तावेज दिखा रहा है वो सब फर्जी व एडिटेड है। ऐसे में किसी के समझ नहीं आ रहा कि आखिर नीरज व रिचा में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ?

इस बीच तारीख पर फैमिली कोर्ट पहुंचे कारपेंटर नीरज विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारी फैमिली कोर्ट में तारीख थी, जिसके लिए वह यहां आया था। लेकिन लेखपाल पत्नी रिचा सोनी नहीं आई। मैं उसका इंतजार कर रहा हूं कि वह आए और मामले का निपटारा हो। नीरज ने कहा कि यह हमारी तीसरी तारीख है।

इससे पहले की तारीखों में भी वह नहीं आई थी। समय काफी हो गया है, इसलिए अब उम्मीद कम है। कोर्ट में आगे आने वाली तारीख पर उम्मीद है कि वह आ जाएगी। प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही। मुझे न्याय चाहिए। पत्नी वापस मेरे पास आ जाए यही चाहता हूं।

नीरज के मुताबिक, रिचा कहती है कि शादी के सबूत झूठे हैं, तो इसे लेकर कोर्ट में जाए, मेरे खिलाफ केस करे। सिर्फ बयान दे देने से सबूत झूठे नहीं हो जाएंगे। मेरी उसके साथ ओरछा के मंदिर में लव मैरिज हुई है। सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो हैं।

लेखपाल रिचा का बयान

नीरज के दावों पर लेखपाल रिचा सोनी ने कहा कि हमारी शादी नहीं हुई है। उसने (नीरज) फर्जी पेपर्स बनवाए थे दिखाने के लिए कि शादी हो गई है। वो फर्जी फोटोज बनवाकर धमकी देता था कि सोशल मीडिया पर डालकर तुम्हें बदनाम कर दूंगा।बहुत गंदा लड़का है। दारू पीकर मारता था। मामला पुलिस के पास गया था, मगर वो मान नहीं रहा है। हालांकि, रिचा ने यह जरूर कहा कि वह नीरज को पहले से जानती है। उसके नीरज से कुछ टाइम पहले संबंध थे।

वहीं, नीरज ने कहा कि दस्तावेज/फ़ोटोज़ सब सही हैं और दोनों की मर्जी से बने हुए हैं। चाहे तो इनकी जांच भी करवा ली जाए। नीरज के अनुसार, उसकी रिचा से बाकायदा शादी हुई थी। फोटो धोखे से नहीं खिंचवाए गए थे। रिचा उसकी पत्नी है और वो उसे बदनाम नहीं कर रहा है। नीरज ने आरोप लगाया है कि रिचा लेखपाल बनने के बाद उससे छुटकारा पाने के लिए ऐसे आरोप लगा रही है। मैंने कभी रिचा को हाथ तक नहीं लगाया। रिचा मारपीट का जो आरोप लगा रही है वो सरासर गलत है। भला मैं क्यों अपनी पत्नी को बदनाम करूंगा।