Spread the love

इंदौर, 30 जुलाई। District President Suspended : इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष को कैलाश विजयवर्गीय को गुलाब जामुन खिलाना महंगा पड़ गया। शहर के कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को कांग्रेस ने दोनों से 7 दिन में जवाब मांगा है। जवाब आने तक दोनों सस्पेंड रहेंगे।

दरअसल, मामला 17 जुलाई को इंदौर के गांधी भवन कार्यालय का है। एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर में 51 लाख पौधे रोपने की अपील करने के बाद सहयोग मांगने गए थे। यहां शहर के अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव ने विजयवर्गीय का हार और फूल की माला पहनाकर स्वागत किया। समोसे और गुलाब जामुन का नाश्ता भी कराया। इसी बात को लेकर कांग्रेस हाईकमान नाराज है। हाईकमान ने कहा है कि दोनों ने गांधी भवन में ऐसे शख्स का स्वागत किया, जिसने लोकतंत्र की हत्या की है।

कांग्रेस पार्टी ने जारी किया लेटर

जानकारी के अनुसार इंदौर कांग्रेस के चड्ढा और यादव को 20 जुलाई को ही सात दिन के लिए निलंबित कर दिया था। पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस लेटर को छुपाए रखा। लेटर में कहा गया है कि ‘एक ऐसा व्यक्ति (विजयवर्गीय) जिसने मां अहिल्या की नगरी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की एवं इंदौर की जनता से उनके मत का अधिकार छीनने का कार्य करके देश-विदेश में इंदौर को शर्मसार किया, जिसकी निंदा इंदौर वासियों ने भी की। ऐसे व्यक्ति का स्वागत सत्कार इन्दौर जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन में करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

अध्यक्ष ने कुछ भी कहने से किया मना

निलंबन के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहे चड्‌ढा अचानक दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में हूं। रात को लौटकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखूंगा। ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।