Divider से टकराने के बाद सिर धड़ से अलग होने वाले हादसे में बड़ा अपडेट…लड़कियां चलती गाड़ी में बना रही थीं Reels…एक बार ध्यान से देखें Video

Spread the love

रायपुर, 04 अप्रैल। Divider : रायपुर में तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराने से बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी चला रही युवती आलिया खान का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार दो अन्य नाबालिग लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि, एआईजी के अनुसार, अगर लड़की ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।

लड़कियां चलती गाड़ी में मोबाइल से बना रही थीं रील

घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द की है। हादसे के बाद गुरुवार को एआइजी संजय शर्मा घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया आसपास जांच की गई तो सामने आया है कि लड़कियां चलती गाड़ी में मोबाइल से रील बना रही थीं। इसके साथ ही स्कूटी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। और यही कारण है कि, स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद युवती का सिर खंभे से टकरा गया। आलिया खान की मौत हो गई।

दरअसल, बुधवार को वह अपनी दो दोस्तों बुशरा खान (17) और आलिया खान (14) के साथ बोरियाखुर्द से कमल विहार की ओर घूमने जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।

लोहे के एंगल से टकराने के कारण धड़ से अलग हुआ सिर

हादसा इतना भयानक था कि आलिया का सिर डिवाइडर (Divider) के लोहे के एंगल से टकराने के कारण शरीर से अलग हो गया। घायलों की हालत सामान्य पीछे बैठी दोनों लड़कियों को सिर और पैरों में चोट आई, जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। स्थिति सामान्य है।