Diwali Festival: Vocal speaker Devendra Gupta raised the issue in Chhattisgarh... Madhya Pradesh government 'supported' him... See here what the discussion is aboutDiwali Festival
Spread the love

रायपुर, 30 अक्टूबर। Diwali Festival : दिवाली त्यौहार के अवसर पर रायपुर निगम द्वारा सड़क किनारे रंगोली, दीया, झाड़ू, धन्झर, फल, लाई, मुर्रा सहित पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के प्रति सख्ती बरती गई। इसे देखते हुए राजनीतिक हलकों और नौकरशाहों में मुखर वक्ता के रूप में चर्चित चेहरा देवेंद्र गुप्ता ने न केवल सरकार बल्कि निगम से भी अनुरोध की है।

दरअसल, डंगनिया चौक के पास पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के प्रति रायपुर नगर निगम की असंवेदनशीलता देखकर आहत थे। नगर निगम की एक गाड़ी दुकानों के पास रुकी और उसमें से उतरे चार-पांच लोगों ने दुकानदारों को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि उन सभी पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह सुनकर दुकानदारों ने हाथ जोड़कर उनसे ऐसा न करने का निवेदन किया, जिसके बाद वे रसीद तो नहीं काटी लेकिन कुछ देर बाद आते है कहकर चले गए।

उनकी बातें सुनते ही देवेंद्र गुप्ता ने तत्काल सांसद बृजमोहन अग्रवाल के विशेष सहायक मनोज शुक्ला को फोन कर इस बात की जानकारी दी और आग्रह किया कि महापौर एजाज ढेबर आयुक्त से बात कर सख्त निर्देश दें कि कम से कम दिवाली के मौके पर गरीबों पर जुर्माना न लगाया जाए और निगम कर्मचारियों को भी अवैध वसूली न करने की हिदायत दी जाए।

MP सरकार ने जारी किया आदेश

जिसके बाद इसका सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि देवेंद्र गुप्ता ने छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध करते हुए इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने न केवल इसका ‘समर्थन’ किया बल्कि सीएम डॉ. मोहन ने दिवाली से देवउठनी ग्यारस तक फुटपाथ दुकानों से किसी भी तरह का टेक्स न लेने का आदेश भी जारी कर दिया।

हालांकि, देवेंद्र ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार से अनुरोध किया है कि, सीएम विष्णु देव भी यह निर्णय ले और गरीबों की दिवाली को खुशियों से भर दे।

You missed