DJ Seized: Action taken against those playing loud music during Ganesh Visarjan, DJ seizedDJ Seized
Spread the love

भाटापारा/ बलौदाबाजार। DJ Seized : जिले मेंपुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले पर त्वरित कार्यवाही की है, पुलिस ने दो अनावेदकगण पर धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर DJ जब्त कर लिया है।

दरअसल, 30 सितम्बर 2023 को टाउन भ्र्मण के रात्रि 23 .00 बजे सूचना मिली कि अनावेदकगण गणेश विसर्जन के दौरान मण्डी रोड पर वाहन क्र. CG 11AB2187 2) वाहन क्र . CG 04 JC 1440 जिसमें डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ है, जिसके संचालक 1. राजा देवदास पिता राजेन्द्र देवदास उम्र 35 साल साकिन नेहरूवार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 2. सुभाष गुजरतिया पिता भरतलाल गुजरतिया उम्र 33 साल साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा है, जिसके द्वारा तीव्र आवाज में डीजे साउण्ड सिस्टम चलाते बजाते मिला, जिस पर पुलिस ने डीजे साउण्ड सिस्टम को जब्त कर लिया है। वहीँ अनावेदकगण के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।