DKS Hospital: Big Breaking... Former CM Raman Singh's son-in-law 'acquitted'...! Could not prove 17 allegations... Departmental investigation endedDKS Hospital
Spread the love

रायपुर, 21 मार्च। DKS Hospital : राजधानी रायपुर के DKS अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉक्टर पुनीत गुप्ता सभी मामलों में दोषमुक्त हो गए हैं। विभागीय जांच में उन्हें दोषमुक्त किया गया है। इसका आदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय विभाग ने जारी किया है।

बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर 17 आरोप लगा था, जो प्रमाणित नहीं हुआ। इसके चलते विभागीय जांच को समाप्त किया गया। साथ ही सभी मामलों को नस्तीबध्द किया गया।

बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस सुपर स्पेशलिटीज अस्पताल में 50 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा था। साथ ही 14 दिसंबर 2015 से 2 अगस्त 2018 के बीच के पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर रायपुर में अपने कार्यकाल के दौरान नियम विरुद्ध कार्य करने, अपात्र लोगों की भर्ती सहित अन्य शिकायत राज्य सरकार को मिली थी।