Spread the love

न्यूयॉर्क, 26 जनवरी। Doctor Sterilized : क्या आप खुद से अपनी नसबंदी कर सकते हैं? यह सोचना ही बहुत भयानक लग रहा है। लेकिन ताइवान के ताइपेई में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपनी बीवी को खुश करने के लिए और भविष्य में वह प्रेग्नेंट ना हो इसलिए उसने खुद से ही अपनी नसबंदी कर डाली। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने अपनी नसबंदी करते हुए एक वीडियो भी बनाया और उसकी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप भी समझाया।

डॉक्टर ने खुद से कर डाली अपनी नसबंदी

वीडियो में डॉक्टर को एक ऑपरेशनल बेड पर लेटकर खुद की नसबंदी करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वह डॉक्टर अपने दर्शकों को इस ऑपरेशन की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भा बता रहा है। मानो जैसे वह कोई मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो बना रहा हो।

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर अपने प्राइवेट पार्ट पर एनेस्थेटिक क्रीम लगाने के बाद पूरे होश-ओ-हवास में एक स्केलपेल और सर्जिकल क्लैंप का इस्तेमाल कर अपनी सर्जरी खुद ही कर डालता (Doctor Sterilized)है। वीडियो में यह पूरी प्रक्रिया काफी कष्टदायक लग रही है। एक बार तो वह डॉक्टर दर्द के मारे अपने ऑपरेशनल बेड पर पीछे की तरफ झुक जाता है। इसके बावजूद भी वह अपनी सर्जरी चालू रखता है और ऑपरेशन पूरा करके ही दम लेता है।

पत्नी को खुश करने के लिए उठाया यह कदम

हालांकि, पुरुष नसबंदी आमतौर पर 10-30 मिनट तक चलती है लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उनके ऑपरेशन में दोगुना समय लगा क्योंकि उन्होंने इसे अपनी शारीरिक संरचना के अनुसार किया था। शुक्र है कि डॉक्टर की सर्जरी सफलतापूर्वक हो (Doctor Sterilized)गई। सर्जरी के बाद रात में उन्हें दर्द महसूस हुआ लेकिन अगली सुबह तक वह ठीक महसूस करने लगे थे।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, डॉक्टर का नाम डॉ. चेन है, जो एक प्लास्टिक सर्जन है। डॉक्टर पहले से ही तीन बच्चों का बाप है। उसकी पत्नी को अब और प्रेग्नेंसी का दर्द ना झेलना पड़े और उसके अब और बच्चे ना हों इसलिए डॉक्टर ने अपनी नसबंदी कर डाली। इस नसबंदी को वह अपनी बीवी के लिए एक तोहफा बता रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by 陳瑋農 整形外科 醫師。晶華診所院長。 (@docchen3)