Dog Attack: Be careful...! A 5-year-old innocent was badly scratched by a dog...see the videoDog Attack
Spread the love

बिजनौर, 24 जून। Dog Attack : किरतपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 5 साल की छोटी से बच्ची को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच डाला है। यह घटना किरतपुर के इस्लाम नगर से सामने आई है। इस घटना में बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची जिस हालत में मिली थी उस समय उसकी सास भर चल रही थी। कुत्ते ने उसे बुरी तरह से नोच डाला था। उसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार किरतपुर के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी फहीम अहमद की पांच वर्षीय मासूम बेटी रुकैया शनिवार की सुबह करीब आठ बजे घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी खूंखार कुत्तों का झुंड आया और मासूम रुकैया पर हमला कर दिया। कुत्तों के झुण्ड ने मासूम रुकैया को नोच डाला, इस बीच वह चीखती रही।

उसने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन मासूम बच्ची खूंखार कुत्तों से बच नहीं सकी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा (Dog Attack) हुआ है।

You missed