Spread the love

रायपुर, 19 फ़रवरी। Dog Attacked : राजधानी रायपुर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास छह वर्ष के मासूम बासु कश्यप को तीन आवारा कुत्तों ने 10 मिनट तक नोच-नोच कर काटा। जिससे बच्चे के सिर में बड़े जख्म के साथ शरीर में करीब 200 से अधिक छेद हुए हैं। वहीं, पीठ का मांस भी कुत्ते नोच डाले हैं।

दरअसल बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे देखकर दूसरे बच्चे रोते हुए उसके पिता के पास पहुंचे। शाम के वक्त अंधेरे में दौड़ते हुए बच्चे का पिता जब मौके पर पहुंचे तो देखकर वे अचंभित हो गए। पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि बच्चा किधर है, क्योंकि कुत्ते लगातार बच्चे को नोच-नोचकर खा रहे थे। इस बीच उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए।