Dog Attacked : वृद्ध महिला 33 सेकेण्ड तक करती रही कुत्ते से संघर्ष…! रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO आया सामने

Spread the love

इंदौर, 23 सितंबर। Dog Attacked : महू में घर से घूमने निकली महिला पर प्रशांति हॉस्पिटल के पास इंडियन जिम के सामने एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना 4 दिन पुरानी है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। दरअसल, 50 वर्षीय महिला किरण वर्मा घूमने के लिए निकली थी तभी इंडियन जिम के पास एक पालतू कुत्ते ने जान लेवा हमला कर दिया।

महिला काफी देर तक कुत्ते से अपने आप को बचाती रही पर कुत्ते ने बुरी तरह नोचा और काट लिया। महिला की चीख सुन कर एक व्यक्ति ने कुत्ते को जैसे तैसे दूर हटाया। महिला के बेटे मनीष वर्मा ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है यह कुत्ता पहले भी लोगों पर हमला कर चुका है और काफी घायल भी कर चुका है, पर कुत्ता जहां का वहीं है।

कुत्ते मालिक या प्रशासन ने कुत्ते को कही भी एकांत में छोड़ा नहीं। ऐसे अप्रिय घटना दोबारा ना हो इसके लिए प्रशासन को कुत्ते को शहर से कही दूर छोड़ कर आना चाहिए। वर्मा ने कहा कि मेरी माता जी का इलाज अभी भी जारी है। शरीर का मांस तक कुत्ते ने बाहर खींच लिया था काफी देर तक मेरी मां कुत्ते से संघर्ष (Dog Attacked) कर लड़ती रही।