Double Murder: Friends went out to watch Janmashtami program...Both their bodies were found hanging with a dupatta in the morning...VideoDouble Murder
Spread the love

फर्रूखाबाद, 27 अगस्त। Double Murder : फर्रूखाबाद के कायमगंज इलाके में दलित समाज की दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। ये दोनों सहेलियां जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने के लिए निकली थीं, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचीं और उनके शव एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले। इनमें से एक लड़की के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका से इनकार किया है और इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।  

इनमें से एक युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी और पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त कल रात जन्माष्टमी पर लगी झांकी देखने गई थी। देर रात नहीं लौटी तो हमने सोचा कि गांव में बुआ के घर रुक गई होगी। सुबह होने पर जानकारी मिली की दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है। मौके पर जाकर देखा तो मेरी बेटी और उसकी दोस्त एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए हैं। हमें ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है। वहीं पर एक मोबाइल और चप्पल भी मिली है।

फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां जिनकी उम्र 18 और 15 साल है एक पेड़ से लटकी मिली हैं। पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं। दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी। हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है। इस घटना की वजह पता लगाने के लिए हम मामले (Double Murder) की जांच कर रहे हैं।

You missed