Spread the love

कानपुर, 02 दिसम्बर| Double Murder : यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना सामने आई है। जोसेफ पीटर नाम के शख्स ने पहले अपनी पत्नी की चापड़ से काट कर हत्या कर दी, फिर बेटी को बचाने आई सास को भी मार डाला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर (Double Murder)लिया।

पत्नी का किसी दूसरे शख्स से अफेयर का था शक

पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक पीटर ने रविवार की रात चकेरी स्थित अपने घर में पत्नी की चापड़ से गला रेतकर और सास की लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जोसफ पीटर उर्फ बादल (41) को मौके से गिरफ्तार कर (Double Murder)लिया। बुलंदशहर के रहने वाले पीटर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

2017 में हुई थी लव मैरिज

मृतक की पहचान 39 वर्षीय कामिनी सिंह और उसकी मां पुष्पा (62) के रूप में हुई है। आरोपी पीटर जोसेफ ने 2017 में मृतका कामिनी से लव मैरिज की थी जिसके बाद से सास पुष्पा भी चकेरी में फ्रेंड्स कॉलोनी में उनके साथ ही रहती थीं।

नगर के अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी कैंटीन में काम करने वाले जोसफ पीटर को शक था कि दिल्ली के एक युवक से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था।

उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिए जोसफ ने एक ऑटो किराए पर मंगवाया था, लेकिन पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया जिससे दोनों के बीच बहस (Double Murder)हुई। गुस्से में पीटर ने चापड़ से कामिनी का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उसने अपनी सास के सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार कर उसे भी मार डाला।

बेटी को बचाने आई सास को भी मौत के घाट उतारा

पीटर ने सबसे पहली पत्नी की हत्या की और जब पुष्पा ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला। उसके घर से चीख पुकार सुनने पर पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कामिनी और पुष्पा के खून से लथपथ शव पाये।  

आधे घंटे तक लाश के पास बैठा रहा पीटर

पुलिस की माने तो आरोपी पीटर घटना के बाद मौके से भागा नहीं बल्कि घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और करीब आधे घंटे तक लाश के पास बैठकर उन्हें देखता रहा। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया।

एडीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पीटर ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था जिसके चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जोसफ और कामिनी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

You missed