Double Murder: Wife was lying on the bed with her lover...! Husband suddenly arrived and killed both of them by cutting their torsos with an axeDouble Murder
Spread the love

जालौन, 06 दिसंबर। Double Murder : उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने घटनास्थल पर ही पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुटी है।

दरअसल, पूरा मामला जालौन के सिरसाकलार थाने के टिकरी गांव का है। यहां रहने वाला कुंवर सिंह शहर से बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जबकि, उसकी पत्नी घर में दो बच्चों के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने बीते कुछ माह से पति को फोन करना और उसपर ध्यान देना बंद कर दिया था। ऐसे में पति को शक हुआ।

पति कुंवर सिंह द्वारा मालूम करने पर पता लगा कि उसकी पत्नी और पड़ोसी गांव के छविनाथ के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए हैं। दोनों काफी समय से छिप छिपकर मिल रहे थे। ऐसे में कुंवर दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में लग गया। संयोग से बीती गुरुवार की रात वह अचानक दिल्ली से घर आ गया।

पत्नी को प्रेमी संग देख भड़क उठा पति

घर में घुसते में ही कुंवर ने देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी छविनाथ के साथ एक बिस्तर पर लेटी है। जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए कुंवर ने कुल्हाड़ी उठाई और दोनों पर हमला कर दिया। उसने दोनों पर तब तक वार किया जब तक की उनकी जान नहीं चली गई। पूरा बिस्तर खून से सन गया। कमरे में खून ही खून फैला था। 

दो लोगों का मर्डर करने के बाद कुंवर सिंह ने घटनास्थल से ही पुलिस को फोन किया और खुद को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम (Double Murder) के लिए भेजा।

You missed