रायपुर, 31 दिसंबर। Double Murder : नए साल से एक दिन पहले राजधानी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। छह बदमाशों ने मिलकर बजरंग दल के नेता और उसके साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हत्या के बाद पदाधिकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
दो पक्षों में विवाद के बाद हत्या
दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान का है। 30 दिसंबर की देर रात कृष्णा यादव व सचिन बड़ोले बैठे हुए थे। थोड़ी दूर पर ही उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक भी आग जलाकर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आग सेक रहे छह युवकों ने धारदार हथियार और पत्थर से कृष्णा यादव व सचिन बडोले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
इस हत्याकांड के बाद सभी छह आरोपी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मृतकों में सचिन बड़ोले बजरंग दल का खंड संयोजक था। इधर, बजरंग दल के नेता की हत्या की खबर सुनकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुये सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी थे। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि, बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत सोनी व्यवसायी परिवार से है और युवती कॉलेज की छात्रा है। वहीं इस घटना के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने अपनी दुकाने बंद कर शहर के चांदो चौक पर चक्काजाम कर दिया है। बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों की हत्या की गई है। दोनों के गले और हाथ में निशान मिले हैं। अंबिकापुर से FSL की टीम बलरामपुर पहुंच रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी की टीम मौके पर पहुंची।
युवक ने हत्या से पहले लगाया था स्टेटस
मृतक सुजीत सोनी परिजनों ने बताया कि शाम को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला। युवक की स्कूटी भी घटनास्थल के पास मिली है। युवक का मोबाइल भी शव के पास मिला है। वहीं युवक ने अपनी हत्या (Double Murder) से 20 घंटे पहले फोन पर स्टेटस लगाया था। जिसमें उसने लिखा था कि जब ऊपर वाले का हाथ हो सर पर तो नीचे वालों से क्या डरना।