Double Murder: Double murder in Raigarh district...! Mother-daughter's dead bodies found in the verandah of the house...IG formed an investigation teamDouble Murder
Spread the love

रायगढ़, 17 अप्रैल। Double Murder : रायगढ़ जिले में डबल मर्डर हुआ है। पुसौर गांव में मां-बेटी की लाश उनके घर के बरामदे में पड़ी मिली है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है। थाने से 200 मीटर की दूरी पर वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि डबल मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए IG ने जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।

SP दिव्यांग पटेल समेत डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला संवरा (45) और पूर्णिमा संवरा (24) के रूप में हुई है। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है।

दूसरी बेटी जब घर पहुंची तो देखी लाश

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी कल्पना संवरा (18) डांस कॉम्पिटिशन के लिए अपने डांस ग्रुप के साथ कलमी गांव गई हुई थी। आज सुबह 6 बजे जब वह घर पहुंची तो दोनों की लाश देखी।

मां-बेटी के सिर पर गंभीर चोट के निशान

एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक हत्या सोमवार रात में हत्या (Double Murder) की गई है। मां-बेटी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सुबह पुलिस को सूचना मिली। पूछताछ जारी है। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एंगल से भी जांच जारी है। मौके से एक बैट बरामद किया गया है।

मजदूरी से चलता है परिवार

पुसौर के गायत्री मंदिर के पास रहकर रोजी मजदूरी करने वाली उर्मिला सवंरा और उनकी बेटी पूर्णिमा संवरा की हत्या की गई। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि यह मर्डर लूट और चोरी की नीयत से नहीं की गई है, बल्कि मामला कुछ और ही है। बुधवार को बिलासपुर रेंज आईजी डाॅ संजीव शुक्ला मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। यही नहीं निर्माणाधीन पीएम आवास घर के ऊपर के साथ ही आसपास का भी निरीक्षण किया गया। ताकि हत्या से जुड़ा कुछ क्लू पुलिस के हाथ लग सके। बताया जा रहा है कि डबल मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।

यह भी बताया जा रहा है कि मृतका पूर्णिमा संवरा की शादी केनसरा गांव में तय हुई थी। वहीं इस एंगल को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हांलाकि इस पर कोई कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहा है, लेकिन गांव में कई तरह की चर्चाएं जरूर हैं।

You missed