DPI Officer : शिक्षकों को डीपीआई आने से पहले अब लेनी होगी इजाजत…! जारी दिशा-निर्देश यहां देखें

Spread the love

रायपुर, 20 फरवरी। DPI Officer : छत्तीसगढ़ में अब स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों को लोक शिक्षण संचालनालय में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलने आने से पहले सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। अभी तक कोई भी शिक्षक और कर्मचारी बिना इजाजत लिए डीपीआई चले आते थे। इस संबंध में डीपीआई दिव्या मिश्रा ने मुलाकात के संबंध में में दिशा-निर्देश जारी किया है। 

पढ़िये क्या लिखा