नारायणपुर, 21 मई। DRG Operation : छत्तीसगढ़ पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) ने अबूझमाड़ क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के दौरान 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिनमें कुख्यात नक्सल नेता नंबाला केशव राव (उर्फ़ बसवराज) भी शामिल हैं। नंबाला केशव राव पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था और वह 2010 में 75 CRPF जवानों की शहादत और 2013 के जीरम घाटी नरसंहार का मास्टरमाइंड था।
इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने AK-47 राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य हथियारों को भी बरामद किया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के बॉर्डर पर स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई, जो नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए इसे ‘असाधारण सफलता’ करार दिया और सुरक्षाबलों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की। यह ऑपरेशन नक्सल नेटवर्क की रीढ़ पर करारा प्रहार है और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।