Drinking Water Crisis : गरियाबंद का टेका गांव है संकट में…! नलों से निकल रहे कीड़े…ग्रामीणों की सेहत पर खतरा…विभाग की लापरवाही…यहां देखें VIDEO

Spread the love

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 05 जुलाई। Drinking Water Crisis : गरियाबंद जिले के राजिम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत टेका में इन दिनों गंभीर पेयजल संकट गहराता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से गांव के नलों से शुद्ध जल के बजाय कीड़े निकल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है। आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते अब तक पानी टंकी की सफाई नहीं की गई, और बरसात के पहले जरूरी तैयारियों में भी घोर उदासीनता बरती गई है।

दूषित जल बन रहा बीमारियों की वजह

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें साफ-सुथरा और पीने योग्य जल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन नलों से जो पानी निकल रहा है, उसमें कीड़े रेंगते साफ देखे जा सकते हैं। इससे लोग घबराए हुए हैं और कई परिवारों ने पानी को उबालकर पीने या कुएं-बावड़ी का सहारा लेने की बात कही है।

ग्रामवासी ने बताया– “हम रोज ये गंदा पानी पी रहे हैं, नल चालू करते ही कीड़े गिरते हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत खराब हो रही है। यह सीधा जीवन से खिलवाड़ है।”

समय रहते नहीं हुई सफाई, बड़ा खतरा मंडरा रहा

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर पानी टंकी की सफाई और पाइपलाइन के फ्लशिंग की जिम्मेदारी निभाई ही नहीं गई। मानसून से पहले यह कार्य हर वर्ष नियमित रूप से किया जाना चाहिए, लेकिन इस बार कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा।

ग्राम की सरपंच प्रतिनिधि या सचिव से जवाब मांगने पर ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि विभागीय अमला किसी बड़ी दुर्घटना या जन स्वास्थ्य संकट के इंतजार में बैठा है।

प्रशासन से लगाई गुहार, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

गांव के युवाओं और जागरूक नागरिकों ने इस मामले की शिकायत राजिम जनपद पंचायत और पीएचई विभाग से की, लेकिन अब तक न ही कोई निरीक्षण हुआ और न ही सफाई कार्य शुरू किया गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब तक कोई दुर्घटना या जलजनित बीमारी नहीं फैलती, तब तक प्रशासन सक्रिय क्यों नहीं होता?

ग्राम टेका के लोग इस समय आंख मूंदे सिस्टम के भरोसे हैं। दूषित जल पीने (Drinking Water Crisis) से स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे मंडरा रहे हैं। यह मामला महज लापरवाही का नहीं, बल्कि जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर बन चुका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे जमीन पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रमुख मांगें
  • पानी टंकी की तत्काल सफाई कराई जाए
  • पाइपलाइन की फ्लशिंग कर दूषित जल की आपूर्ति बंद हो
  • दोषी पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
  • गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जलजनित रोगों की जांच की जाए

पानी में कीड़े रेंगते