Spread the love

रीवा, 08 दिसम्बर| Drug Addict Principal : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक शराबी टीचर का वीडियो वायरल हुआ है। शासकीय हाई स्कूल जवा में प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल शराब के नशे में फुल टल्ली हैं। शराब के नशे में उन्हें कुछ होश नहीं रहता कि वह क्या कर रहे हैं? स्कूल में नशे की हालत में पहुंचने का वीडियो अब सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है।

नशे की हालत में पहुंचते हैं स्कूल

पिछले दिनों भी नशे की हालत में मास्टर साहब का वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, पूरा मामला शासकीय हाई स्कूल जवा का है। जहां मास्टर साहब अक्सर ही नशे की हालत में स्कूल पहुंच जाते (Drug Addict Principal)हैं। इससे स्कूल के साथी टीचर तो परेशान हैं ही बच्चे भी अब स्कूल जाने में कतराने लगे हैं।

वायरल वीडियो पर लिया गया संज्ञान

शराब के नशे में प्रधानाध्यापक का वायरल वीडियो अब जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षा क्षेत्र की पोल भी खोल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के शराब के नशे में वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया (Drug Addict Principal)है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्रचार हरि मणि त्रिपाठी को स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया।

स्कूल में नशे की हालत पर पाए गए मास्टर साहब

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्रचार ने तत्काल मौके पर स्कूल में पहुंचकर जांच की तो मास्टर साहब नशे में तांडव करते (Drug Addict Principal)मिले। इस मामले में संकुल प्रचार ने मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट पेश की।