रायपुर, 04 सितंबर। Drugs Queen : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने नव्या मलिक ड्रग्स केस में चार और आरोपियों को पकड़ा है। थाना गंज में दर्ज एम.डी.एम.ए. तस्करी मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो प्रमुख नाम विधि अग्रवाल और ऋषीराज टंडन शामिल हैं, जो शहर में आयोजित होने वाले पार्टियों और इवेंट्स के मुख्य आयोजक व मैनेजर बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार सोहेल खान और जुनैद अख्तर नव्या मलिक तथा अयाज परवेज के साथी है। सभी आरोपियों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षाा में लेकर बैकवर्ड व फाॅरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई के साथ ही अब तक इस केस में मुख्य आरोपी नाव्या मलिक सहित कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इनके पास से नशीली दवाइयां, मोबाइल फोन, नकदी और एक वाहन समेत कुल करीब 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है।
प्रकरण की पृष्ठभूमि:
23 अगस्त 2025 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास, पुलिस ने एक कार में सवार तीन आरोपियों, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई, और दीप धनोरिया – को पकड़ा था। इनके पास से 27.58 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग, एक कार, ₹85,300 नकद, और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25, धारा 21(सी), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
कड़ी पूछताछ में सामने आए नाम
मुख्य आरोपी नाव्या मलिक और अयान परवेज़ से पूछताछ में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क एक संगठित ड्रग कार्टेल की तरह काम कर रहा है, जो शहर में होने वाली पार्टियों में एम.डी.एम.ए. सप्लाई करता है। पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर पुलिस ने सोहेल खान, जुनैद अख्तर, विधि अग्रवाल ऋषीराज टंडन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की रणनीति
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान को आक्रामक रूप से अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्रवाई में Anti Crime & Cyber Unit तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई है।
आगे की कार्रवाई:
सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत (Drugs Queen) में लेकर उनसे बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेजेस के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमें अन्य संभावित सप्लायर व नेटवर्क के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपी
- विधि अग्रवाल, 27 वर्ष – शुभम कॉर्पोरेट्स, आदित्य हाईट्स, तेलीबांधा
- सोहेल खान, 29 वर्ष – दलदली रोड, वार्ड क्रमांक 13, महासमुंद
- जुनैद अख्तर, 28 वर्ष – धोबी गली, बैद्यनाथ पर, रायपुर
- ऋषीराज टंडन – जी.टी. हाईट्स, शंकर नगर, रायपुर