Drum Murder Case: New revelations every moment in the heart-wrenching 'Drum Murder Case'...! The murderer Sahil had taken the neck and palms with him so that the body could not be identified... VIDEODrum Murder Case
Spread the love

मेरठ, 20 मार्च। Drum Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल दहला देने वाले ‘ड्रम मर्डर केस’ में हर पल नए खुलासे हो रहे हैं। लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या का जो सच सामने आया है, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

जब सौरभ लंदन में अपने करियर को संवारने में लगा था, तभी उसकी पत्नी मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला से अफेयर शुरू हो गया। दोनों सिर्फ इश्क में ही नहीं पड़े बल्कि ड्रग्स के आदी भी हो गए। हत्या की रात भी दोनों ने सिगरेट में ड्रग्स लेकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी।

सौरभ बनकर बहन से की चैटिंग

कत्ल के बाद दोनों ने लाश के टुकड़े किए। साहिल गर्दन और हथेलियां लेकर चला गया, ताकि शव की पहचान न हो सके।मुस्कान ने बाकी धड़ को ठिकाने लगाने के लिए पहले से तय प्लान के तहत ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट का घोल भरकर उसे सील कर दिया। इस साजिश के लिए साहिल पहले ही सीमेंट का बैग खरीद कर लाया था।

हत्या के बाद मुस्कान पर किसी को शक न हो, इसके लिए उसने सौरभ के फोन से उसकी बहन चिंकी को मैसेज किए। होली की शुभकामनाएं दीं और बहाने से बेटी पीहू को साथ न ले जाने का कारण भी बताया। सबको लगा कि सौरभ जिंदा है, लेकिन जब फोन पर कॉल की गई और कोई जवाब नहीं मिला, तो परिवार को शक होने लगा।

अपराध का बोझ मुस्कान झेल नहीं पाई

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए शिमला चले गए, लेकिन अपराध का बोझ मुस्कान झेल नहीं पाई। 17 मार्च को लौटकर उसने अपने माता-पिता को सब कुछ बता दिया। पिता ने फौरन पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

सौरभ और मुस्कान की लव मैरिज 2016 में हुई थी। शादी के बाद दोनों मेरठ के इंदिरा नगर में किराए पर रहने लगे। कुछ समय बाद सौरभ ने मर्चेंट नेवी छोड़कर लंदन में जॉब पकड़ ली। विदेश में रहते हुए दोनों के रिश्ते में दरारें आ गईं और इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई।

अब पुलिस की जांच में यह भी सामने आ रहा है कि इस साजिश में कोई तीसरा शख्स भी शामिल था या नहीं। फिलहाल, मुस्कान और साहिल जेल में हैं, लेकिन मेरठ के इस ‘ड्रम मर्डर केस’ की सनसनी अभी भी कम नहीं हुई है।