नई दिल्ली, 18 मार्च। Dulha-Dulhan Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ अलग देखने को मिल ही जाता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसे कोई दूसरा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह तमाम तरह के वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं वीडियो में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।
आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल वीडियो को देखा ही होगा। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा और दुल्हन एक दूल्हे को वरमाला पहना रहे हैं। दुल्हन बहुत अच्छे से दूल्हे को माला पहनाती (Dulha-Dulhan Viral Video)है लेकिन दूल्हा एक एटीट्यूड के साथ दुल्हन को माला पहनाता है।
इसके बाद वो सोफे पर बैठ जाता है और एक पैर को दूसरे पैर पर चढ़ा देता है। कुछ देर बाद उसी एटीट्यूड के साथ उठता है। दुल्हन जब उसके पैर छूती है तो आशीर्वाद देने की जगह हाथ बांध लेता है। इसके बाद फिर से वो उसी एटीट्यूड के साथ सोफे पर बैठ जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ItsAashu_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई तो फुल एटीट्यूड दिखा रहा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Dulha-Dulhan Viral Video)है। वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘कार बोलकर बाइक दे दिया होगा शायद।’