दुर्ग-भिलाई, 28 दिसंबर। Durg-bhilai Breaking News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे एक ट्रक में गौवंश के चमड़े की खेप पकड़ी गई है। इसके बाद गौ सेवकों ने ट्रक ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई की और उसे कुम्हारी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच के लिए छावनी सीएसपी हरीश पाटिल स्वयं मौके पर पहुंच रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक MH 49 AT 4134 नागपुर से गौवंश का चमड़ा लोड करके रायपुर की ओर जा रहा था। जब गौ सेवकों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने रात में ट्रक का पीछा किया और अंततः राजनांद गांव के पास उसे पकड़ (Durg-bhilai Breaking News)लिया।
गौ सेवकों ने ट्रक का पीछा किया। जैसे ही ड्राइवर ने उन्हें देखा, उसने ट्रक रोकने के बजाय तेजी से भागने का प्रयास किया। जब ट्रक कुम्हारी टोल पर रुका और आगे बढ़ा, तो गौ सेवकों ने अपनी गाड़ी ट्रक के सामने लगा दी।
जब ट्रक पर लगी तिरपाल हटाई गई, तो सभी हैरान रह गए। ट्रक के अंदर भारी मात्रा में गाय का चमड़ा भरा हुआ था। इसके बाद गौ सेवकों ने ट्रक ड्राइवर की वहीं पर जमकर पिटाई (Durg-bhilai Breaking News)की। फिर उसे पुलिस के हवाले करने के लिए थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में लदा चमड़ा कई लाख रुपए की कीमत का था।