Durg RPF Action : दुर्ग से बड़ी खबर…! 1500 जोड़ी सोने के टॉप्स जब्त…कीमत 50 लाख…2 अरेस्ट…देखें

Spread the love

रायपुर, 1 नवंबर। Durg RPF Action : रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ पोस्ट से बड़ी खबर है। रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट के नेतृत्व में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर की टीम और आरपीएफ की तमाम संयुक्त टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से करीब 50 लाख रूपए का सोना जब्त किया है।

हालांकि ये राशि अनुमानित है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो आरोपी शामिल है। आरपीएफ के सूत्र बताते है कि इसकी पूरी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है और थोड़ी देर में इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में होने वाला है।

दुर्ग आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई। जब्त किये गए एक एक ग्राम सोने के 500 जोड़ी टॉप्स, 20 कैरेट के 1000 नग टॉप्स की कीमत लगभग 50 लाख है। एक बड़े बैग में भरे सोने के टॉप्स सहित दोनों थे सवार। बिलासपुर से गोंदिया जाते समय किया गया गिरफ्तार। रायपुर और दुर्ग रेल मंडल के आरपीएफ टीम ने की संयुक्त बड़ी (Durg RPF Action) कार्रवाई।