E-Rickshaw Driver: Friends took the driver from his home...! After beating him up, he was thrown in front of a train... he died in the hospital after both his legs were cut offE-Rickshaw Driver
Spread the love

बांदा, 16 अक्टूबर। E-Rickshaw Driver : बांदा में तीन दोस्त, ई रिक्शा चालक को घूमने चलने की बात कह कर घर से ले गए और बाबा तालाब के पास उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बांदा मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर गुजर रही ट्रेन के आगे फेंक दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। ई रिक्शा चालक के ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए। रेल कर्मियों ने उसके मोबाइल के जरिए परिजनों की सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खूंटी चौराहा गुलाब बाग निवासी सुशील (26) पुत्र संत राम गुप्ता मंगलवार की दोपहर कालू कुआं क्षेत्र के बाबा साहब तालाब के पास से ट्रेन की पटरी पर घायल अवस्‍था में मिला। उसके दोनों पैर कटे हुए थे। रेल कर्मियों ने उसके मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

बाबा तालाब के पास की जमकर मारपीट

हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस बीच घायल सुशील ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है और शाम को होटल में भी काम करता है। मंगलवार दोपहर को उसके तीन परिचित लोग उसे घर से यह कह कर ले गए की चलो घूमने चलते हैं। इसके बाद बाबा साहब तालाब के पास उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मारपीट के बाद पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिससे दोनों पैर कट गए।

इस संबंध में सुशील के पिता संतराम गुप्ता ने बताया कि उसे जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह घटनास्थल पहुंचे। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।

पिता ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। लेकिन उसके दोस्तों ने उसके साथ इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इसकी जानकारी नहीं है। वही कोतवाली पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज से मेमो आया है, लेकिन परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।