Spread the love

नई दिल्ली, 15 मार्च। Eagle Flew Away With Admit Card : सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पीएससी का परीक्षा देने गए एक छात्र का हॉल टिकट बाज लेकर उड़ गया और एक खिड़की पर जा बैठा। मामला केरल के कासरगोड जिले का बताया जा रहा है।

यहां एक सरकारी स्कूल में 10 अप्रैल की सुबह केरल लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा शुरू होने से कुछ ही देर पहले एक छात्र का एडमिट कार्ड बाज लेकर उड़ गया। इस घटना ने स्कूल पर आए करीब 300 अभ्यर्थियों और कुछ अधिकारियों को हैरत में डाल दिया।

अभ्यर्थी से उसका हॉल टिकट छीनकर उड़ा बाज

घटना का वीडियो, ‘द हिंदू’ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जहां बताया गया है कि परीक्षा देने आए एक स्टूडेंट पर बाज ने झपट्टा मारा और अभ्यर्थी से उसका हॉल टिकट छीनकर उड़ गया। घटना को लेकर (Eagle Flew Away With Admit Card)मिली जानकारी के मुताबिक, कासरगोड के सरकारी यूपी स्कूल में सुबह 7.30 बजे होने वाली परीक्षा से पहले छात्र परीक्षा भवन के पास बैठकर रिवीजन कर रहा था।

पास में ही उसका हॉल टिकट भी पड़ा हुआ था। तभी बाज अचानक से नीचे उतरा और हॉल टिकट अपनी चोंच में पकड़कर ऊपर एक खिड़की पर जाकर बैठ गया। जिसके बाद छात्र और साथी परीक्षार्थी बाज को हैरत भरी नजरों से देखते (Eagle Flew Away With Admit Card)रहे। बाज भी चुपचाप अपनी चोंच में हॉल टिकट दबाए खिड़की पर बैठा रहा। बाज को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उसे नीचे हो रहे शोर-शराबे से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by The Hindu (@the_hindu)