बदायूं, 02 फरवरी। ECO Car Fire : बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में इको और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हुई। पिकअप की टक्कर से ईको कार खाई में जा गिरी और आग लग गई। जिसमें जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई। चालक को बचाने में दरोगा और सिपाही झुलस गए। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के उझानी रोड स्थित ककोड़ा गांव के पास शमा को हुआ। तेज रफ्तार पिकअप ने वैन में टक्कर मार दी।
जिससे वैन में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। चालक को बचाने में दरोगा अवधेश और सिपाही सहदेव सीएनजी सिलेंडर फटने से झुलस गए। दारोगा और सिपाही सीएचसी पर भर्ती है। वैन चालक उसावां के गौतरा पट्टी भौनी का रहने वाला है। हादसे में कार चालक जिंदा जल गया। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इधर, शव निकालते समय ईको कार का CNG सिलेंडर फट गया। जिससे दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है। ये हादसा कादरचौक उझानी रोड पर हुआ है।